गुरु कुल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेवकाडाड़, जरहाॅ, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज से मान्यता प्राप्त।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज से मान्यता प्राप्त।
गुरुकुल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जनपद सोनभद्र के अति पिछड़ा वह नक्सल प्रभावित विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अंतर्गत सेवकाडांड नामक जगह पर स्थित है। यह विद्यालय 2010 मे कक्षा ६ से 12 तक के मानवीकी वर्ग की तथा सन 2014 से विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की कक्षाओं संचालित कर रहा है। जिससे अनेक छात्र छात्राएं इस ग्रामीडांचल के जो धन अभाव के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे वह इससे लाभान्वित होकर अपने पैरों पर खड़े हो चुके है। इस ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित हुआ है।