Home

गुरुकुल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जनपद सोनभद्र के अति पिछड़ा वह नक्सल प्रभावित विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अंतर्गत सेवकाडांड नामक जगह पर स्थित है। यह विद्यालय 2010 मे कक्षा ६ से 12 तक के मानवीकी वर्ग की तथा सन 2014 से विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की कक्षाओं संचालित कर रहा है। जिससे अनेक छात्र छात्राएं इस ग्रामीडांचल के जो धन अभाव के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे वह इससे लाभान्वित होकर अपने पैरों पर खड़े हो चुके है। इस ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित हुआ है।

1500

Happy Students

63

Staffs

432

Awards Won

10500

Books in Library